ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
उत्तरप्रदेश

बच्चे ने सब्जी पर कर दिया पेशाब तो ससुरालियों ने महिला की जमकर की पिटाई

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने घर के अंदर चूल्हे पर खाना बना रहा थी तभी एक बच्चे ने सब्जी में पेशाब कर दी। जब इसकी शिकायत महिला ने बच्चे की मां से की तो बच्चे को समझाने की जगह उसके साथ महिला के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानिए क्या है मामला? 
दरअसल, दिबियापुर थाना क्षेत्र के मुरलीपुरवा गांव की रहने वाली महिला शिवानी पत्नी रावेंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बीती रात चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी उसकी ननद रेखा के लड़के ने चूल्हे पर बन रही सब्जी की कढ़ाई में टॉयलेट कर दी। जब इसका विरोध कर उसने ननद से कहा तो ननद गाली गलौज करने लगी। जब पीड़िता महिला के पास बैठी उसकी मौसी ज्योति ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो देवर और सास-ससुर ने दोनों लोगों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित महिला के मुताबिक, देवर अवनीश ने ज्योति के आंख और कान में चाकू से वार किया, जिससे ज्योति घायल हो गई। पीड़िता द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि देवर अवनीश मेरी बहन सलोनी के साथ विवाह करना चाहता है। जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर ससुराल वाले आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं और मुझे प्रताड़ित करते हैं। अब महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक महिला द्वारा अपने ससुराल जनों पर दहेज को लेकर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया जा रहा है। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। निष्पक्षता के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button