मध्यप्रदेश
भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित पोरवाल थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, कैलाश विजयवर्गीय से जताई नाराजगी

इंदौर। विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर भाजपा को झटका लगा है। भाजपा के तीन नंबर विधानसभा के नेता ललित पोरवाल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। पोरवाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से नाराज हैं। पोरवाल ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को टिकट को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही वह भाजपा संगठन से भी नाराज हैं। वह बोले- भाजपा अब कार्यकर्ताओं की पार्टी नहीं रही, इसलिए कई आरएसएस के लोग भी संगठन से खफा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जो दीपक जोशी बोलेंगे वह करूंगा।