ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

आइआइए ने छह श्रेणियों में शहर के सर्वश्रेष्ठ के 12 आर्किटेक्टों को पुररस्‍कृत क‍िया

 भोपाल। द इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आर्किटेक्ट्स, भोपाल सेंटर (आइआइए) द्वारा शहर के सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्ट्स को आर्किटेक्चर फील्ड में उनके कार्य और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एक होटल में पुरस्कार समारोह का आयोजन आइआइए, भोपाल सेंटर के चेयरमैन आर्किटेक्ट अक्षय सेलुकर के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर डिजाइन टाक और ”डिज़ाइन एप्रिसिएशन नाइट”का आयोजन भी हुआ, जिसमें प्रत्येक सदस्य ने आर्किटेक्चर उत्कृष्टता का जश्न मनाया। इस अवार्ड सेरेमनी की जूरी पैनल में प्रख्यात आर्किटेक्ट और विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने प्रत्येक पुरस्कार नामांकन को उनकी योग्यता और प्रभाव के आधार पर पूर्व-निर्धारित किया था।जूरी द्वारा समीक्षा के बाद आर्किटेक्ट को चुना गया और उनकी केटेगरी में उन्हें सम्मानित किया गया। बेस्ट आर्किटेक्चरल रिसर्च वर्क के लिए भी दो पुरस्कार दिए गए।

विभिन्न केटेगरी में मिले अवार्ड

अक्षय जैन, अपूर्व कुमार गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, ईशान अहलूवालिया और कमलरूप सिंह मान को बेस्ट रेसीडेंशियल डिजाइन अवार्ड से नवाजा गया। एसएम हुसैन, शैलेंद्र शर्मा और एसएम वसीम को बेस्ट हास्पिटेलिटी डिजाइन अवार्ड दिया गया। वहीं, मनोज चौबे और विभा श्रीवास्तव को बेस्ट हेल्थकेयर एंड मेडिकल डिजाइन अवार्ड और बेस्ट आर्किटेक्चरल रिसर्च वर्क अवार्ड शिखा पाटीदार को दिया गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अर्किटेक्ट बीवी यादम को प्रदान किया गया।

आइआइए अध्यक्ष अक्षय सेलुकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हए सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आइआइए पुरस्कारों ने इस क्षेत्र में किए कार्यों को प्रोत्साहन और प्रेरणा दी है।

Related Articles

Back to top button