बीए को छोड़कर बाकी नौ कोर्स की सीटें भरीं सी ग्रुप के छह कोर्स की काउंसलिंग शनिवार से

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं से संचालित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सीयूईटी काउंसलिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को ‘बी’ ग्रुप में आने वाले 13 कोर्स की सामान्य वर्ग की सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया। नौ कोर्स में एक भी सीट खाली नहीं रही।
बीए साइकोलाजी, सोशलाजी, पत्रकारिता और एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया की सीटें भरना बाकी हैं। ज्यादातर छात्र-छात्राओं की बीएएलएलबी, बीए इकोनामिक्स, एमबीए मैनेजमेंट साइंस, टूरिज्म, ई-कामर्स पहली पसंद रही। इनकी सीटें फुल होने के बाद विद्यार्थियों ने बीकाम, बीकाम आनर्स, एमबीए फारेन ट्रेड में प्रवेश लेने में रुचि दिखाई है। अधिकारियों के मुताबिक, बी ग्रुप की रिक्त सीटें शनिवार को भी छात्र-छात्राओं को आवंटित की जाएंगी। दोपहर 12 बजे से सी ग्रुप में आने वाले छह कोर्स की काउंसलिंग होगी।
1500 सीटों के लिए बुलाया विद्यार्थियों को
आइएमएस, आइआइपीएस, लॉ, ईएमआरसी, पत्रकारिता, कामर्स, अर्थशास्त्र सहित कई विभागों के 13 यूजी-इंटीग्रेटेड कोर्स को बी ग्रुप में रखा गया। इनकी 1500 सीटों के लिए तीन हजार विद्यार्थियों को बुलाया गया। पहले दिन सात कोर्स की आरक्षित सीटें फुल हो गईं। शुक्रवार को सामान्य वर्ग की सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। एक से लेकर 1100वीं रैंक वाले विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया, जिसमें अधिकांश को पहली पसंद वाले कोर्स आवंटित किए गए।
बीए की 40 फीसद सीटें खाली
अधिकारियों के मुताबिक, कला संकाय वाले विद्यार्थियों ने कम पंजीयन करवाए। इसके चलते बीए की 40 फीसद सीटें अभी खाली हैं। इन पर प्रवेश देने के लिए 1100 से 1500वीं रैंक वाले विद्यार्थी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। सीयूईटी समन्वयक डा. कन्हैया आहूजा का कहना है कि बी ग्रुप के नौ कोर्स में सामान्य वर्ग की एक भी सीटें खाली नहीं हैं।
पहले रिपोर्टिंग करवाना होगी
विश्वविद्यालय ने दोपहर 12 बजे बाद सी ग्रुप की काउंसलिंग शुरू होगी। उसके पहले विद्यार्थियों को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय सभागृह में पहुंचकर रिपोर्टिंग करना है। आइआइपीएस, स्कूल आफ इलेक्ट्रानिक्स, एनर्जी, डाटा साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग से संचालित एमटेक में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 300 सीटें रखी गई हैं। सी ग्रुप में पहले दिन एसटी, एससी, ओबीसी, दिव्यांग और इडब्ल्यूएस वर्ग की सीटों को भरा जाएगा।