कैदी की मौत के मामले में टीआई सहित चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

छतरपुर। मौत के मामले में एसपी अमित सांघी ने टीआई सहित चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक लूट के आरोपित की जेल कस्टडी में मौत हो गई। साथ ही कैदी का एक साथी सतना अस्पताल में नाजुुकहालत में भर्ती हैा
इस मामले में पुलिस ने बमीठा थाने के टीआई पीआर डाबर, एसआई विश्वनाथ यादव, आरक्षक रवि प्रकाश गर्ग, चालक धर्मेंद्र जाटव को एसपी ने सस्पेंड किया है। इसके अलावा एसपी ने तात्कालीन एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल को सस्पेंड करने की अनुशंसा गृह मंत्रालय से की। बताया जाता है कि इस मामले में मृतक केदी के साथ एक और कैदी था। उसकी भी हालत खराब है और उसे सतना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही एसपी अमित सांघी ने पूरे मामले की पड़ताल करने व घटना वस्तु स्थति के लिए न्यायिक जांच करने के निर्देश दिए हैं।