स्कूल से लौट रहीं छात्राओं का कार से किया पीछा तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया

मुलताई। आंबेडकर वार्ड में गुरुवार शाम को चार पहिया वाहन से आए तीन युवकों ने पिस्टल से स्कूल से घर आ रही छात्राओं को धमकाया और भाग गए। छात्राओं ने स्वजनों को बताया तो पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग घरों के बाहर आ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कुछ लोगों ने भी युवकों को धमकाते हुए देखा है।
तीनों युवक लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच की उम्र के हैं। मोहल्ले में मौजूद महिलाओं ने बताया कि युवकों ने पिस्टल दिखाई है, जिससे छात्राएं भयभीत हो गईं और पूरे मोहल्ले में भय व्याप्त है। भयभीत छात्राओं ने बताया कि युवकों ने कार का गेट खुला रखा था, जिससे लग रहा था जैसे किसी का अपहरण करने आए हों। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट स्कूल मैदान तरफ से कार आई थी और युवक मोहल्ले में कुछ देर रुकने के बाद कार पीछे लेकर उसी तरफ वापस चले गए। पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी देखी जा रही है।