मुख्यमंत्री का जबलपुर आगमन रद समरसता कार्यक्रम को फोन से किया संबोधित

जबलपुर/अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को दोपहर 12.55 बजे बरेली से हेलीकाप्टर द्वारा जबलपुर आगमन था। वे बाई का बगीचा सामुदायिक भवन में आयोजित समरसता कार्यक्रम में संत शिरोमणि रविदास की चरण पादुका का पूजन करते। इसके बाद समरसता यात्रा और आमजन को सभा के माध्यम से संबोधित करते लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका आगमन रद हो गया। उन्होंने फोन के माध्यम से ही लोगों को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय दौरे पर आज अनूपपुर पहुंचेंगे।
सागर पहुंचने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन से पहले ही बाई के बगीजे स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ता और लोग पहुंच गए थे। यहां समरसता कार्यक्रम में वे दोपहर 12.55 बजे पहुंचने वाले थे और संत शिरोमणि रविदास जी की चरण पादुका का पूजन करते। इसके पश्चात समरसता यात्रा और आमजन को सभा के माध्यम से संबोधित करने वाले थे। लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से और उनके कई आयोजन होने के कारण वे बाई के बगीजे में कार्यक्रम स्थल नहीं आ पाए। उन्होंने समरसता यात्रा प्रभारी डा. जितेंद्र जामदार को फोन किया और कार्यक्रम में न पहुंच पाने की जानकारी देते हुए उनके मोबाइल से ही माइक के द्वारा लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा के वे जरूर इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन सागर में संत शिरोमणि रिवाद जी के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री पहुंचेंगे और वहां सभी को पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे घमापुर वासियों से मिलने जरूर जल्द ही आएंगे।
मुख्यमंत्री अनूपपुर के लिए रवाना
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर दोपहर तीन बजे अनूपपुर पहुंच रहे हैं। जिसके बाद शासकीय तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहे तक रोड शो में शामिल होंगे। तत्पश्चात विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। एकलव्य विद्यालय प्रांगण में लाड़ली बहना सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शाम छह बजे जिले के पोंड़की हेलीपैड पहुंचेंगे
उक्त कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शाम छह बजे जिले के पोंड़की हेलीपैड पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तत्पश्चात सड़क मार्ग से अमरकंटक पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।