मध्यप्रदेश
इतिहास रचना है तो 72 दिन के लिए घर छोड़कर क्षेत्र में मेहनत करें

भाजपा में विचारधारा के लिए कार्यकर्ता काम आत्मीय आनंद के साथ कार्य करता है। हम विचारधारा से जुड़े हुए हैं। हमारी पार्टी के जब देश में केवल दो सांसद थे, हम तब नहीं घबराए, आज कार्यकर्ताओं की दम पर और उनकी मेहनत से 303 सांसद हो गएहैं।