ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

14 सप्ताह की गर्भवती थी ओवर डोज इंजेक्शन लेकर आत्महत्या करने वाली मेडिकल छात्रा

भोपाल। गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) से गायनेकोलाजी में पीजी तृतीय वर्ष  की पढ़ाई कर रही 27 वर्षीय डाक्टर सरस्वती बाला ने रविवार रात अपने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस का दावा है कि उन्होंने एनेस्थीसिया का ओवर डोज इंजेक्शन लेकर यह जानलेवा कदम उठाया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेंगलुरु से स्वजन मंगलवार को भोपाल पहुंचेगे जिसके बाद पोस्टमार्टम होगा।

कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि बीडीए कालोनी कहकशा अपार्टमेंट कोहेफिजा निवासी डॉ. सरस्वती बाला (27) मूलत: आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी, कुछ साल पहले पूरा परिवार बेंगलुरु आकर रहने लगा है। बाला यहां गांधी मेडिकल कॉलेज में गायनेकोलाजी में पीजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहीं थी।

वह अपने पति जयवर्धन चौधरी के साथ रह रही थीं। पति जयवर्धन फिलहाल बेरोजगार हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने 2021 में परिवार की सहमति से शादी की थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बेंगलुरु में रहने वाला भाई सरस्वती को उनके मोबाइल पर फोन कर रहा था, जब उन्होंने काल रिसीव नहीं किया तो बहनोई जयवर्धन फोन कर बात करने को कहा। जब जयवर्धन बेडरूम में पहुंचे तो सरस्वती अपने बेड पर बेसुध हालत में पड़ी थी। उसके कलाई पर सिरिंज लगी थी और पास इंजेक्शन के तीन बायल पड़े थे।

उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को डाक्टर सरस्वती के बेडरूम से बेहोशी की दवाइयां व इंजेक्शन की शीशी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि सरस्वती ने इन दवाइयों का ओवरडोज लेकर यह कदम उठाया है। वह तीन भाई-बहन है, उसके पिता और भाई बेंगलूरू में ठेकेदारी करते हैे। जबकि पति अनंतपुर आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।

गर्भवती थी महिला डाक्टर

शाहजहांनाबाद एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका सरस्वती की शादी वर्ष 2021 में जयवर्धन चौधरी से हुई थी। वह वर्तमान में करीब 14 सप्ताह की गर्भवती थीं। पुलिस को मृतका के पास व उनके बेडरूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

फिलहाल मृतका के स्वजनों के आने के बाद पति के बयान दर्ज होंगे, तब कारण सामने आ सकता है। फिलहाल कारण सामने नहीं आया है।

पुलिस उसके साथ पढ़ने डॉक्टरों से पूछताछ कर खुदकुशी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अस्पताल से पुलिस जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि वह एक बैच पीछे चल रही थी, उसकी थिसीस भी चल रही थी। इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button