केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने रनवे पर पहुंचे पंकज संघवी

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज संघवी ने रविवार को इंदौर प्रवास पर पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। दरअसल, संघवी ने गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से रविवार को एयरपोर्ट के रनवे पर मुलाकात की।
अमित शाह हेलिकाप्टर से उतरकर कार में बैठ चुके थे और उसी दौरान संघवी हाथ में गुलदस्ता लेकर उनके करीब पहुंच गए। कुछ देर उनसे चर्चा की। हालांकि अमित शाह ने उनसे गुलदस्ता नहीं लिया। इस बारे में पूछने पर पंकज संघवी ने बताया कि वह गुजराती समाज के 100 साल होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित करने गए थे।
उल्लेखनीय है कि पंकज संघवी इंदौर के गुजराती समाज के सचिव भी हैं। एयरपोर्ट पर उनके साथ समाज के अध्यक्ष प्रदीप शाह, अतुल शेठ, दीपक मोदी और गोविंद पटेल ने इंदौर एयरपोर्ट पर माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।