ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

बाइक और स्कूटर की आमने सामने भिड़त एक की मौत तीन घायल

भोपाल। टीटीनगर के तरुण पुष्कर सेंकड़ स्टाप के पास शुक्रवार सुबह स्कूटर और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के चार लोग बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर गए। किसी के सिर तो किसी के नाजुक अंगों में चोट लगी। हादसा देखकर काफी संख्या में रहगीरों रुक गए।

एंबुलेंस की मदद से घायलों काे हमीदिया अस्पताल भिजवाया। जहां लाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि बाकी तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीटीनगर के एएसआइ प्रीतम सिंह के मुताबिक शुक्रवार सुबह हमीदिया अस्पताल से चार लोगों के घायल होकर अस्पताल पहुंचने की सूचना मिली थी।

पुलिस अस्पताल पहुंची तो इसमें से एक गंभीर रूप से घायल था। उसने इलाज के दौरान शाम पांच बजे दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान भीमनगर छात्रावास के पास निवासी गोलू उर्फ विवेक घोड़के (25) पिता बादामी लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गोलू के साथ बाइक पर कुछ दोस्त सवार थे। वह सेकंड स्टाप की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही स्कूटर से उसकी भिड़ंत हो गई।

पुलिस के पहुंचने से घायल गायब:-

हादसे की जानकारी लगने के बाद टीटीनगर थाने से एसआइ प्रीतम सिंह हमीदिया अस्पताल पहुंचे,लेकिन उनके पहुंचने से घायल गायब थे। काफी तलाश करने के बाद घायलों की जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई है। पुलिस ने घटनास्थल और घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रचारित करने वाले लोगों की जानकारी जुटाकर घटनाक्रम की हकीकत पता कर रही है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के वजह , वीडियो बनाते रहे:-

यह हादसा काफी गंभीर था, टक्कर लगते ही दो पहिया वाहनों पर सवार लोग सड़क पर गिर गए थे। इसमें दो लोगों के शरीर में हरकत भी नहीं हो रही थी। हादसे को देखकर काफी लोग रुक गए थे,वह घायलों का वीडियो बनाते रहे , घायलों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश किसी ने नहीं की। बाद में एक व्यक्ति की सूचना पर एंबुलेंस जरुर पहुंच गई। इस हादसे के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रचारित हो गए थे।

Related Articles

Back to top button