खड़कोद में लाड़ली बहना सम्मेलन में आ सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बुरहानपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 30 जुलाई को बुरहानपुर आ सकते हैं। वे जिले के खड़कोद गांव में आयोजित होने वाले लाड़ली बहनों केसम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम की प्रारंभिक सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कार्यक्रम की अंतिम स्वीकृति 28 जुलाई तक मिलना संभावित है। बुधवार को सीइओ जिला पंचायत श्रष्टि देशमुख सहित अन्य अधिकारियों ने खड़कोद में हेलिपैड के पास वाले मैदान का निरीक्षण किया।
इस स्थान पर पहले भी मुख्यमंत्री की कई सभाएं हो चुकी हैं। यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, हेलिपैड और नागरिकों के लिए आसान पहुंच वाला स्थल होने के कारण इसका चयन किया गया है। इस दौरान अमित शाह और मुख्यमंत्री भाजपा के जिला कार्यालय भवन का भूमिपूजन और विकास पर्व के तहत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी कर सकते हैं।
दो माह से टल रहा दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुरहानपुर दौरा बीते दो माह से टल रहा है। अप्रैल व मई में तूफान, वर्षा और ओलावृष्टि के कारण केला उत्पादक किसानों को काफी नुकसान हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री ने किसानों से जल्द बुरहानपुर आने का वादा किया था। इसके बाद कई बार दौरा प्रस्तावित हुआ, लेकिन किन्हीं कारणों से टल गया।