मुख्य समाचार
सिहोंनिया पुलिस द्वारा 5000-5000 के चार फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा जिले में चल रहे फरार आरोपी बदमाशों को धरपकड़ अभियान के तहत सिहोंनिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है अप.क्र. 21/2023 धारा 353,379,392,332,414,294,506,34 भादवि. 11.13 एमपीडीपीके एक्ट फरार पांच- पांच हजार के इनामी चार आरोपी को गिरफ्तार किया है इनामी आरोपी अमनसिंह, भूरा उर्फ भूपेन्द्रसिंह, राजपालसिंह पुत्र गण तामसिंह तोमर व रज्जो उर्फ अनुरागसिंह पुत्र राजपालसिंह तोमर निवासी गण मातापुरा को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त एक स्वराज 735 ट्रेक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया ।आरोपी गणों को न्यायालय अंबाह पेश किया गया । उक्त फरारी इनामी आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में उनि जयदीप भदौरिया, सउनि... निहालसिंह, सउनि धनपालसिंह, प्र. आर. 886 होतमसिंह, प्र. आर. 523 रामभरोसीसिंह प्र.आर. 116 शत्रुघनसिंह, प्र. आर. 687 सुरेन्द्रसिंह, प्र.आर. 294 नरहरिसिंह आर. 1098 हरगोपाल, आर. 1063 केशवसिंह, आर. 1180 रामसिंह, आर. 1214 योगेशसिंह, आर. 1201 आसुतेषसिंह थाना सिहोंनियाँ व प्र.आर. सुदेशसिंह साइबर सैल मुरैना की सराहनीय भूमिका रही ।
