एक ही रात में तीन मकानों पर चोरी की वारदात नकदी व जेवर ले उड़े

रामपुरा। अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक ही रात में तीन मकानों को निशाना बनाते हुए जेवर व नकदी ले उड़े। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम टोरखेड़ी लसूड़िया में गत रात्रि को चोरों ने ग्राम के तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश बेखौफ होकर मकान की पीछे की तरफ खिड़की को तोड़कर घर में घुस गए।
वहीं घर से जेवर एवं नकदी पर हाथ साफ किया। वहीं घर का सामान उथल-पुथल कर सारा सामान घर के पीछे बने बाड़े में फेंक कर चले गए। ग्राम टोरखेड़ी निवासी बाबूलाल बैरागी पुत्र देवीदास बैरागी के घर से दो सोने के हार, दो सोने की चेन, सात जोड़ पायजेब, दो कमरबंद, एक टीका, एक आपर सठ, तीन जोड़ झुमकी, 60 हजार नकदी, एक सोने की अंगूठी सहित लगभग 15 लाख की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया।
गोपाल पुत्र भीम सिंह बंजारा के मकान से 30 हजार नकदी एवं श्रवण पुत्र भीम सिंह बंजारा के मकान से आधा किलो चांदी एवं 18 हजार नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। इस पर उन्होंने डायल 100 सूचित किया, लेकिन डायल 100 द्वारा बताया गया कि वाहन खराब है, इसलिए नहीं आ सकते हैं।
आप लोग थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं। पीड़ित परिवार सुबह थाने पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।