छेड़खानी के मामले में राजीनामा कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की अड़ीबाजी एफआइआर दर्ज

भोपाल। राजधानी के एमपीनगर इलाके में छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता से राजीनामा कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने छेड़खानी के आरोपित युवक से डेढ़ लाख रुपये की अड़ीबाजी कर दी। वह उससे 10 हजार रुपये वसूल भी कर चुका है। आरोपित खुद को पत्रकार बताता है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर अड़ीबाजी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि वल्लभ नगर निवासी मोहम्मद अख्तर खान (50) निजी काम करते हैं। उसके खिलाफ वर्ष 2015 में जहांगीराबाद थाना पुलिस ने एक लड़की की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था। कुछ दिन पहले अख्तर को नरेंद्र नाम का एक व्यक्ति मिला। उसने खुद को पत्रकार बताया और कहा कि वह छेड़छाड़ के केस में पीड़िता से समझौता करा देगा। इसके ऐवज में उसने पैसों की मांग की थी। विगत छह जुलाई को नरेन्द्र ने मोहम्मद अख्तर खान को एमपी नगर जोन-वन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास बुलाया और छेड़छाड़ के प्रकरण में समझौता करने के नाम पर 10 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित 01 लाख 40 हजार रुपए और देने के लिए धमका रहा था। परेशान होकर मोहम्मद अख्तर एमपी नगर थाना पुलिस के पास पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।