मध्यप्रदेश
उज्जैन में आफत की बारिश, महाकाल मंदिर में घुसा पानी, बहने लगा झरना

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात से लगातार तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भरा गया। इधर तेज बारिश से महाकाल मंदिर में भी पानी भरा गया। यहां गणेश और नंदी मंडप तक बारिश का पानी पहुंच गया। हालात ऐसे बन गए कि शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा। इस दौरान मंदिर के अंदर श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं शहर की सड़कें नहरों में तब्दील हो गई। तेज बारिश से कई घरों में पानी घुसा तो वहीं सड़कों पर पानी जमा हुआ था। जिससे कि वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा था। वहीं गंभीर डेम में लगातार बढ़ रहे पानी की आवक से बांध के गेट नंबर 3 को 50 सेंटीमीटर खोला गया।