भावुक कर देगी खबर: एक मां ने 3 बेटो को पाला लेकिन….उसे ही बाढ़ के बीच मरने के लिए छोड़ा

सरदूलगढ़: पंजाब में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और गांवों और शहरों में पानी भर गया है। इसी बीच रिश्तों को तार-तार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी का दिल पिघल जाएगा। जानकारी के मुताबिक बाढ़ के पानी से सरदूलगढ़ का एक गांव पूरी तरह डूब गया और कई लोग फंस गए।
इसी बीच एक बुजुर्ग महिला अपने घर में बैठी रह गई, जिसका घर पूरी तरह से पानी से भर गया था। बुजुर्ग महिला के 3 बेटे थे जो बाहर थे लेकिन तीनों में से किसी को भी अपनी मां पर दया नहीं आई और कोई भी उसे पानी से बाहर निकालने के लिए घर में नहीं घुसा। इसी बीच कुछ समाज सेवा करने वाले कुछ युवाओं ने बच्चे को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि एक बेटे ने यह कहते हुए मुंह मोड़ लिया कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं और मां को कहां रखूंगा, तो दूसरे बेटे ने गेट ही नहीं खोला। ऐसे में जहां दूसरे राज्यों से आकर लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं, वहीं रिश्तों में भी खटास आ गई है. जिस मां ने आशीर्वाद देकर 3 बेटों को जन्म दिया, आज वही बेटा मां को मरने के लिए छोड़कर चला गया।