ग्वालियर में बोले नरेंद्र सिंह तोमर- लोकसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगी विपक्षी दलों की डाल

ग्वालियर। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक का दायित्व संभालने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को पहली बार ग्वालियर आए।
मुद्दा विहीन विपक्षी एक डाल पर बैठने का प्रयास कर रहे
उन्होंने बैंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से मुद्दा विहीन विपक्षी एक डाल पर बैठने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी कोई विचारधारा नहीं है। और न ही इनके एकजुट होने का कोई आधार है। केंद्रीय मंत्री ने कहा लोकसभा चुनाव आने से पहले ही यह डाल स्वत: टूट जाएगी।
सिंधिया पार्टी के नेता, चुनाव में अहम भूमिका होगी
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के नवागत संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल में अप्रत्याशित परिवर्तन होगा। भाजपा अंचल की अधिकतर सीटें जीतेगी।
उन्होंने अंचल में पार्टी के दूसरे ध्रुव केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका के सवाल पर कहा सिंधिया पार्टी के नेता हैं। चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान अंचलभर से आए पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी की है।