‘सिंदूर और मंगलसूत्र न दिखे तो प्लाट खाली है…’ महिलाओं को लेकर क्या बोल गए बाबा धीरेंद्र शास्त्री

डोंगी या चमत्कारी इस विवाद में फंसे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर से एक नए विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की जा रही है। दरअसर, वह प्रवचन के दौरान कहते हैं, ‘किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।’
इस वीडियो में बागेश्वर बाबा आगे कहते हैं, ‘और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।’ वैसे इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्रवचन सुन रही कई महिलाएं तालियां बजाकर खिलाखिलाकर हंस पड़ती है लेकिन अब कुछ हिंदू महिलाएं इस पर आपत्ति जता रही हैं।
बाबा कहते हैं, ‘डॉग दो प्रकार के होते हैं- एक होता है पालतू, दूसरा होता है फालतू। पालतू के गले में पट्टा होता है उसी प्रकार जो राम जी का पालतू हो जाता है उसके गले में कंठी-माला होती है।’