माला टूटने की बात को लेकर हुए विवाद में हत्या करने वाले दो हत्यारों को उम्रकैद

इंदौर। माला टूटने की बात को लेकर हत्या करने वाले दो हत्यारों को इंदौर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हत्यारों ने व्यक्ति को पहले तो पत्थरों से बुरी तरह घायल किया, फिर उसे सड़क पर फेंककर भाग निकले। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।
24 फरवरी 2016 को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि उसका नाम मुकेश पिता नानूराम निवासी शांति नगर मूसाखेड़ी है। कुछ दिन पहले ही उसका आरोपित बाबूलाल और बबलू उर्फ बल्लू दोनों निवासी शांति नगर से माला टूटने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपितों ने मुकेश का मोबाइल अपने पास रख लिया था और धमकी दी थी कि आइंदा यहां दिखा तो जान से मार देंगे।
पत्थरों से हमला कर किया घायल
कुछ दिन बाद मुकेश ने आरोपितों से मोबाइल वापस मांगा तो उन्होंने पत्थरों से उस पर हमला कर दिया और गंभीर हालत में सड़क पर पटककर भाग निकले। उपचार के दौरान 29 फरवरी 2016 को मुकेश की मौत हो गई। सत्र न्यायालय ने प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए दोनों हत्यारे बाबूलाल और बबलू उर्फ बल्लू को आजीवन कारावास और चार हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।