कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया बोले- सरकार आई तो अधिकारियों को चौराहे पर उल्टा लटका दूंगा

दतिया। विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया के बोल बुधवार शाम भांडेर में उस समय बिगड़ गए, जब वे मंडलम, सेक्टर तथा पोलिंग बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस की सरकार आते ही
अपने भाषण में बरैया कह गए कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को चौराहे पर उलटा लटका देंगे। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी मंच पर बैठे हुए थे।
जितने भी थानेदार हैं, सबको मैं जानता हूं
अपने संबोधन में बरैया ने कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह से कहा है कि जिस दिन कमल नाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, उस दिन बरैया अधिकारियों को पेड़ पर उल्टा लटकाने का काम करेगा। जितने भी थानेदार हैं, सबको मैं जानता हूं। पिछली बार तो धोखे से हमारी सीट चली गई। हम यह नहीं जानते थे कि सारे पुलिस वाले कमल का बटन दबा देंगे, लेकिन इस बार दतिया में हिसाब-किताब पूरा किया जाएगा। बरैया के बयान पर भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर निशाना साधा।