ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

गृहमंत्री अमित शाह चार बजे तक पहुंंचेंगे बालाघाट गौरव यात्रा का करेंगे शुभारंभ

बालाघाट। केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को बालाघाट से ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री बालाघाट में डेढ़ किमी के रोड-शो में हिस्सा लेंगे। रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे भी मौजूद रहेंगे।

गृहमंत्री के कार्यक्रम से पहले तेज हवाओं के साथ छाए काले बादल

गुरुवार शाम 4:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट पहुंच रहे हैं लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले बालाघाट में मौसम का मिजाज बदला हुआ है करीब 1 घंटे से तेज हवाएं चल रही हैं साथ ही काले बादल छाए हुए हैं ऐसे में गृहमंत्री के कार्यक्रम के बीच तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिला मुख्यालय में तेज रफ्तार में चल रही हवाओं के कारण गोंदिया रोड पर लगे पुलिस की बेरिगेटिंग गिर गई।

जगह-जगह लगे राजनेताओं के कटआउट टूटकर गिरे

कार्यक्रम स्थल यानी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जगह-जगह लगे राजनेताओं के कटआउट टूटकर नीचे गिर गए। यहां लगे टेंट के पर्दे भी जगह-जगह से फट गए, जिन्हें मजदूरों द्वारा दोबारा लगाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलेभर की 700 पंचायतों के ग्रामीण बस, मोटरसाइकिल, मेटाडोर से बालाघाट जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह आज बालाघाट से गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

पुलिस लाइन से उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मैदान में होगा कार्यक्रम

गृहमंत्री गुरुवार 22 जून को सुबह 10.30 बजे नई दिल्‍ली से प्रस्‍थान कर दोपहर 12.40 बजे रायपुर पहुंचे। दोपहर डेढ़ बजे से भिलाई-दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सवा तीन बजे हेलीकाप्‍टर से बालाघाट के लिए प्रस्‍थान करके चार बजे पुलिस लाइन से उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मैदान पहुंचेंगे।

प्राचीन हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

5.25 बजे उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और 5.40 बजे हनुमान मंदिर से पुलिस लाइन हेलीपेड के लिए प्रस्‍थान करेंगे। गृहमंत्री शाम छह बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्‍टर द्वारा नागपुर के लिए प्रस्‍थान करेंगे। जिले की 700 ग्राम पंचायतों से लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के पहली बार बालाघाट आगमन को लेकर भाजपा द्वारा पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।

शहडाेल में 27 जून को पीएम करेंगे रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा का समापन

रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह के सिंग्रामपुर, उप्र के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ होगी, जिसका 27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन करेंगे। बालाघाट से यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने अपने निवास कार्यालय में 22 जून को बालाघाट में होने वाले गौरव यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट आगमन, बालाघाट जिले के लिए सौभाग्य की बात है। गृहमंत्री बालाघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ कर वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे।

Related Articles

Back to top button