मिर्ची धनिया जीरा दाल-चावल के दाम आसमान पर

ग्वालियर। गर्मी के मौसम के बीच महंगाई की आंच से रसोई तपने वाली है, क्योंकि दाल, चावल, मिर्ची और जीरा के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि आटा और तेल के दाम टूटे हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत है। महंगाई की मार से पहले से ही व्यापार मंदा है अब बे-मौसम बारिश व्यापार को और प्रभावित कर रही है। गेहूं और सरसों के दाम मंडी में कम हैं इसलिए तेल व आटे के दाम भी नीचे बने हुए हैं, लेकिन मिर्ची, धनिया, जीरा, दाल के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं।
आटे के घटे दाम : आटे के दाम दो महीने पहले 38 रुपये प्रति किलो जा पहुंचे थे। तब अनाज का दाम भी 2500 रुपये से ऊपर चल रहा था, लेकिन जैसे ही मंडी में नया गेहूं आया तो दाम दो हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इसके बाद आटे के दाम थोक में 24 से 26 रुपये प्रति किलो हो गए। वहीं जीरा के दाम में 50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई।
थोक व खेरीज के दाम
नाम थोक खेरीज
सरसों तेल 110से115 115से 125
रिफाइंड 110 115
अरहर दाल 85से130 90से135
चने की दाल 70से75 75से 80
मूंग की दाल 95से110 100से115
सादा चावल 27 30से40
काली मूंछ चावल 38 40से50
बासमती चावल 90से110 100से120
शक्कर 40 42
धनिया 80से110 100से120
मिर्ची 270से300 300से350
हल्दी 90से110 100से130
जीरा 500 550
आटा 26 28
नोट: दाम प्रति किलो में।
इस समय रसोई के कुछ सामान के दाम बढ़े हैं तो कुछ के कम हुए हैं। जैसे आटे के दाम कम हुए और तेल के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं। वहीं जीरा में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी है, जबकि दाल में 10 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। इसी तरह से अन्य चीजों के दाम भी बढ़े हैं।
– मनोज गोयल, किराना व्यापारी