इंदौर सराफा उज्जैन सराफा और रतलाम सराफा में सोने और चांदी के रेट

इंदौर। बीते दिनों से तेजी का रिकार्ड बना रहे सोने-चांदी में वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने से डालर इंडेक्स में उछाल आया। अमेरिका में महंगाई दर में कमी आई है। कामेक्स पर सोना19 डालर टूटकर 2017 डालर प्रति औंस और चांदी 129 सेंट घटकर 24.18 डालर प्रति औंस रह गई।
दो दिन में 2 हजार रुपये गिरे चांदी के रेट
इंदौर में सोना केडबरी 200 रुपये टूटकर 62000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1200 रुपये घटकर 72400 रुपये प्रति किलो रह गई। दो दिन में चांदी के दाम करीब 2000 रुपये तक टूट गई। बुधवार को इंदौर में चांदी 74400 रुपये बिकी थी। कामेक्स सोना ऊपर में 2017 नीचे में 2005 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.18 नीचे में 23.88 डालर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए।
इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 62000 सोना (आरटीजीएस) 62600 सोना (91.60 कैरेट) 57340 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार सोना 62200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72400 चांदी टंच 72599 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73800 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 73600 रुपये पर बंद हुई