मुख्य समाचार
मुरैना में बीहड़ सफारी शुरू थार जीप में सफारी पर निकले टूरिस्ट्स।
मुरैना में आज से बीहड़ सफारी की शुरुआत हो गई। टूरिस्ट्स 15 जून तक सफारी का आनंद उठा सकेंगे। टूरिस्ट्स को झुंडपुरा नगर पंचायत होते हुए ग्राम पंचायत खड़ावना ले जाया जाएगा। यहां से कबीर धाम होते हुए बीहड़ सफारी कराई जाएगी। रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने सफारी की शुरुआत की। इस मौके पर कलेक्टर अंकित अस्थाना, जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन मौजूद रहे। थार गाड़ियों से सैलानी सफारी के लिए रवाना हुए। राजस्थान से भी टूरिस्ट्स आए। शनिवार को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बीहड़ सफारी के संबंध में समीक्षा बैठक की थी। सफारी का मकसद- चंबल की छवि सुधारना चंबल में बीहड़ सफारी पहली बार शुरू हुई है। इसका मकसद चंबल के क्षेत्र की छवि, जो डकैतों के कारण धूमिल है, को सुधारना है। दूसरा उद्देश्य चंबल में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके लिए पर्यटक को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर सफारी के पोर्टल पर बुकिंग करनी होती है। इसके बाद एक डेट की जाती है और उस डेट पर थार गाड़ी से पहले झुंडपुरा ले जाया जाएगा, यहां से झुंडपुरा से चंबल नदी के घाट तक ले जाया जाएगा, जिसकी दूरी 10 किलोमीटर है। सफारी के दौरान चंबल में ग्रामीण कैसे रहते हैं, यह दिखाया जाएगा। डकैतों की वेशभूषा में भी कुछ ग्रामीण होंगे। सफारी सप्ताह में 4 दिन चला करेगी।
