मुख्य समाचार
मुरैना। थाना सरायछौला पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मे फरार 10 हजार रूपये के इनामी मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना। थाना सराय छौला पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास मे फरार आरोपीगणो एवं गुण्डे बदमाशो के विरूद्ध धरपकड हेतु गुण्डा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कल दिनांक 01/03/23 को फरार बदमाश गिर्राज गुर्जर पुत्र स्व0 रामप्रकाश उर्फ प्रकाश गुर्जर नि. ग्राम रजई का पुरा कैथरी द्वारा अपने गुण्डा साथी दारानो के साथ पुरानी रंजिस के ऊपर से फरियादी भूरा गुर्जर एवं उसके चचेरे भाई जितेन्द्र गुर्जर, गब्बर गुर्जर व रामवीर गुर्जर नि. ग्राम होलापुरा हेतमपुर पर जान से मारने की नियत से फायर किये थे। जिसमे जितेन्द्र गुर्जर व गब्बर गुर्जर गोली लगने से घायल हुये थे। जिस पर से थाना सरायछौला मे आरोपीगणो के विरूध्द अप.क्र.37/23 धारा 307,147, 148, 149,427 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के मुख्य आरोपी गिर्राज गुर्जर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित कर फरार आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अलग अलग टीमें गठित की गई थी जिसमें दिनांक 02/03/23 को गठित टीमो द्वारा आरोपी के स्थानो पर दबिस देकर घटना के मुख्य बदमाश आरोपी गिर्राज गुर्जर पुत्र स्व0 रामप्रकाश उर्फ प्रकाश गुर्जर नि. ग्राम रजई का पुरा कैथरी को उसके घर ग्राम रजई का पुरा से दबिस देकर घेरकर पकड़ा है। यहकि उक्त मुख्य आरोपी गिर्राज गुर्जर पर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अलग-अलग थानो में हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, रंगदारी करना, मारपीट आदि के कुल 23 अपराध पंजीबध्द है एवं उक्त आरोपी गिर्राज गुर्जर पर एन.एस.ए. की कार्यवाही हेतु फाईल तैयार कर श्रीमान डी. एम. महोदय की ओर भेजी गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायछौला उनि जयपाल सिह गुर्जर एवं उनकी टीम सायबरसैल प्रभारी उनि सचिन पटेल एवं उनकी टीम आरक्षक मंगल, दिलीप, संजीव एवं थाना सिविल लाइन चिन्नोनी दिमनी, देवगढ माताबसैया की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
