ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
देश

आभूषण की दुकान से 15 लाख के जेवर और दो लाख नकदी चोरी, चोरों ने पहरेदार को पीटा

चानन । बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों ने लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मननपुर बाजार के इटौन रोड स्थित मणि प्रभा ज्वेलर्स का शटर तोड़ दिया और तिजोरी तोड़कर चोरी कर ली। लुटेरों ने मननपुर बाजार में पहरा देने वाले पहरेदार को भी बेरहमी से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। चोरी के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की। इसमें पहरेदार बाल-बाल बच गए।
नक्सल इलाका होने के कारण रात को चानन थाना की पुलिस नहीं पहुंची। शुक्रवार सुबह चानन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस और शराब की बोतल बरामद की है।
मणि प्रभा ज्वेलर्स के मालिक भंडार गांव के विपिन वर्मा ने बताया कि गुरुवार के रात लगभग ढाई बजे चौकीदार से सूचना मिली कि उनकी ज्वेलरी दुकान में चोर घुस आए हैं। सूचना पर रात में ही दुकान पहुंचा तो शटर टूटा पड़ा था। अंदर देखा तो तिजोरी का लॉक टूटा था और सभी जेवर गायब थे। कुल 15 लाख रुपए का जेवर और लगभग दो लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के अन्य जेवरात भी गायब थे।
नेपाल के रहने वाले पहरेदार हरक बहादुर ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 1:20 बजे 10-15 की संख्या में लोग मणि प्रभा ज्वेलर्स दुकान के पास बैठे थे। हम वहां पहुंचे, तभी सात-आठ की संख्या में बदमाशों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया। हो-हल्ला करने पर अपराधियों ने मुंह दबाकर जमीन पर पटक कर लात-घूसे मारे। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे तो अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चला दी। जिसमें चौकीदार बाल बाल बच गया।
मणि प्रभा ज्वेलर्स के मालिक विपिन वर्मा ने बताया कि इस घटना में लगभग 15 लाख के जेवर, एक लाख 95 हजार रुपए नकद और गिरवी रखे जेवर की लूट हुई है। इससे पहले भी कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के समय में उनकी दुकान में चोरी की घटना हुई। चानन थाना के एसआई राजकुमार राम ने घटना कि पुष्टि करते हुए कहा जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस की तकनीकी टीम कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button