उत्तरप्रदेश
ऑपरेशन धरपकड़ में 62 वांछित गिरफ्तार

श्रावस्ती। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देशन में वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान आपरेशन धरपकड़ चलाया गया। जिसमें कुल 62 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें कोतवाली भिनगा पुलिस ने 23, सिरसिया पुलिस ने चांर, थाना मल्हीपुर पुलिस ने सात वांछित वांरटियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने तीन, सोनवा पुलिस ने चार वांछित वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना गिलौला पुलिस ने दो, इकौना पुलिस ने 18, थाना श्रावस्ती पुलिस ने एक वांछित वांरटी को गिरफ्तार किया।