मुख्य समाचार
ग्वालियर। जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी कांग्रेस – कमलनाथ।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस में 2023 के लिए सीएम का चेहरा कौन होगा?.. इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ का कहना है कि वह किसी चेहरे या पद की खोज में नहीं हैं. यह बात वह पहले भी कह चुके हैं. कमलनाथ का यह भी कहना है कि अपने जीवन में उन्होंने बहुत कुछ पा लिया है. वह सिर्फ मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं, यही उनका लक्ष्य है। वहीं कमलनाथ ने 2023 के लिए टिकट दावेदारी को लेकर साफ किया है कि टिकट उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो जीतने वाले उम्मीदवार होंगे. अपने सभी साथियों से चर्चा और सर्वे के बाद नाम तय किए जाएंगे
