मुख्य समाचार
जौरा शहर के विकास के लिए पूर्व कार्यपालन यंत्री सीताराम दुबे के महत्वपूर्ण सुझाव।
जौरा जन प्रतिनिधि, सक्षम अधिकारी गण,सजग पत्रकार बन्धु ,एवं सभी आम जनता के समक्ष विकास रोड मैप तैयार करने हेतु "सादर " विचारार्थ निम्नानुसार प्रस्तुत है | नगर के चहुमुखी विकास के क्रम मे सम्भावित सुझाव - 01, अलापुर-नरहेला रोड से (16- L ,LMC) कैनाल मार्ग होते हुए नवोदय विधालय तक, सड़क निर्माण कराया जाना | .......? नगर के चहुंमुखी विकास के सुझाव 01, पर विशेष- 01 - अलापुर-नरहेला रोड से कैनाल मार्ग द्वारा नवोदय विधालय तक सड़क निर्माण होने से ,नगर मे प्रवेश के लिए प्रथम और महत्वपूर्ण मार्ग से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत के लोगो को भाई जी के समाधि स्थल से सीधे, शार्ट एवं व्यवधान रहित मार्ग द्वारा, "मूल वागी समर्पण स्थल ' तक पगारा रोड से सीधे MS रोड पर पहुंचाया जा सकता है,अत: उक्त मार्ग को VIP मार्ग का दर्जा दिया जाना चाहिए | .....नगर के चहुंमुखी विकास के क्रम मे सुझाव - 02 , टेम्पो स्टैंड जौरा ,सब्जी मंडी होते हुए ( 16 L , LMC) कैनाल तक सड़क निर्माण कराया जाना | ......? नगर के चहुंमुखी विकास के सुझाव 02 पर विशेष - 02 - टेम्पो स्टैंड जौरा ,सब्जी मंडी होते हुए कैनाल तक सड़क मार्ग निर्माण होने से नगर को वर्टिकल क्रास मार्ग तो मिलेगा ही साथ मे वर्तमान परिस्थितियो मे मरीजो के लिए एक मात्र शासकीय अस्पताल मे तुरन्त एम्बुलेंस पहुचाने के लिए, महात्मा गाधी सेवा आश्रय एवं मन कामनेशवर महादेव मन्दिर के लिए सीधा वैकल्पिक मार्ग मिल जावेगा | ....नगर के चहुंमुखी विकास के क्रम मे सुझाव -03 , पोस्ट आफिस जौरा से सतान (कचरा संग्रह क्षेत्र ) होते हुए लोअर मैन कैनाल (LMC) तक सड़क निर्माण कराया जाना |.....? नगर के चहु मुखी विकास के सुझाव 03 पर विशेष - 03 - पोस्ट आफिस जौरा से सतान ( कचरा संग्रह क्षेत्र) होते हुए लोअर मैन कैनाल तक सड़क निर्माण हौने से अतीत का प्रथम मार्केट ( पोस्ट आफिस रोड जौरा) एवं वर्तमान के मुख्य मार्केट के लिए आस पास के दरजनो गांवो के लिए यह गेटवे सावित होगा| .....नगर के चहुंमुखी विकास के क्रम मे सुझाव - 04 ,नवोदय विधालय जौरा से पोस्ट आफिस मार्ग का उन्नयन | नगर के चहुंमुखी विकास के सुझाव 04 पर विशेष - 04 - नवोदय विधालय जौरा से पोस्ट आफिस तक मार्ग के उन्नयन कार्य कराए जाने से, नवोदय मैनेजमेंट, बालक, बालिका समूह तथा पगारा रोड से आने वाले अनेक ग्राम के ग्राम वासियो को नगर के मुख्य मार्केट (तहसील चौराहा) का 05 किलोमीटर का रास्ता मात्र 02 किलोमीटर रह जाता है, जिससे समय,धन की बचत के साथ-साथ ,तिकोनिया पार्क, पचवीघा का काफी ट्रेफिक पोस्ट आफिस की तरफ डायवर्ट हो जावेगा , उक्त मार्ग निर्माण मे राजस्व रिकार्ड अनुसार (उन्नयन ) चौड़ीकरण करने हेतु, प्रशासनिक दक्षता की आवश्यकता होगी......? नगर के चहुंमुखी विकास के सुझाव 05 पर विशेष - 05 ,नगर के वायपास सड़क का निर्माण कराए जाने से, नगर मे MS रोड पर सीधे केलारस, सबलगढ जाने बाले बाहनो के साथ-साथ जौरा के नागरिको को भी भारी ट्रेफिक से निजात मिल सकेगी | उक्त मार्ग "बिल गांव सेगरीगेशन शैड के सामने से सन्त मंगल दास मन्दिर/ आश्रम रोड से अलापुर के ऊपरी भाग होते हुए नरहेला एवं पगारा रोड को क्रास करते हुए मानपुर मार्ग से मोरवी नन्दन वेयरहाउस (पुराना नाम कान्ता वेयरहाउस ) पर निकाला जा सकता है | इस वायपास मार्ग मै विशेष बात यह होगी कि सड़क निर्माण हेतु 70% से 80% भूमि /रास्ता ,शासकीय भूमि से होकर गुजरेगा अत: भूमि अधिग्रहण की कम से कम आवश्यकता होगी | विकास सतत प्रक्रिया है , अनेक सुझाव मन मे है ,परन्तु सुझावो के " प्रथम चरण " को यही विराम देकर अपेक्षा की जाती है कि हम आने वाली " नौजवान " पीढ़ी को कम से कम विकास का रोड मैप देकर भविष्य के विकास के लिए रास्ते खोल सके , सद; भावना सहित |
