मुख्य समाचार
मुरैना अभा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह तोमर कुरैठा सहित कई पदाधिकारीयों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मुरैना शहीद विवेक सिंह तोमर के पेतृक ग्राम रूअर तहसील पोरसा जिला मुरैना शहीद पार्क हेतु शासकीय भूमि आवंटित हो इस लिए क्षत्रिय महासभा के लोगों ने मुरैना कलेक्टर को ज्ञापन दिया अभी हाल ही में ग्राम रूअर के लाड़ले सपुत विवेक सिंह तोमर द्वारा भारत माता की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने 12 - 14 साथीयों की जान बचाकर स्वयं शहीद हो गए बीर सपुत विवेक सिंह तोमर ने देश हित के लिए सर्वोत्तम वलिदान दिया है उनके वलिदान को चिर स्थाई बनाने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई मुरैना ग्राम रूअर मे शासकिय 1 वीघा भूमि आवंटित करने की मांग मुरैना कलेक्टर से की है जन भावनाओं का आदर कर भूमि आवंटित करे ऐसा निवेदन किया
