सिंगरौली में शिवराज सिंह का जनता से वादा, मैं जमीन खरीद के गरीबों को दूंगा

सिंगरौली: सिंगरौली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) आज सिंगरौली जिले के गडे़हरा गांव 25,500 से अधिक हितग्राहियों को आवास के लिए प्लाट आवंटित की। इसके साथ ही रीवा संभाग के रीवा-सतना-सीधी-सिंगरौली जिले के 6 लाख 78 हजार 408 किसानों के खाते में 135 करोड़ 68 लाख रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि को सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में अंतरित की। सिंगरौली में ₹60 करोड़ 30 लाख रुपए लागत के मेडिकल कॉलेज माइनिंग कॉलेज ओवर ब्रिज सीएम राइज स्कूल जैसे निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
मैं जमीन खरीद के गरीबों को दूंगा: शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सिंगरौली में आज 25500 प्लॉट, गरीबों को दिया गया है। 421 एकड़ जमीन में इन गरीबों को उनको घर बनाने के लिए दिया हूं। अगर जमीन की कमी पड़ी तो, मैं खरीद के जमीन गरीबों को जमीन दूंगा। रीवा संभाग के 4 जिलों के किसानों को 170 करोड़ की राशि सम्मान निधि के रूप में किसानों को दी गई।
देश की छवि खराब कर रहे हैं राहुल गांधी: राजनाथ सिंह
वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री ने शिवराज सिंह की सराहना करते राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत 1947 में टूटा था। आज वही लोग हिंदुस्तान में नफरत फैलाकर सत्ता में काबिज होना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी नफरत पैदा करके दुनिया में देश की छवि खराब कर रहे हैं। मोहब्बत के बारे में वो क्या जानते होंगे।