दिल्ली NCR
कंझावला कांड: लड़की की बॉडी को 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया, पुलिस ने कहा- सबूतों के आधार पर सजा होगी

दिल्ली का दिल दहला देने वाला कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी तक की जांच में पता चला है कि लड़की की बॉडी करीब 10-12 किलोमीटर तक ड्रैग हुई है पांच आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि कहीं टर्निंग में बॉडी गिरी और सुल्नतापुरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बॉडी मिली है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
पुलिस ने कहा कि जांच के लिए टीम गठित की गई है। हम मेडिकल बोर्ड बना रहे हैं। लड़की के परिवार के संपर्क में हैं। मेडिकल बोर्ड के आधार पर जांच की जाएगी और सबूतों के आधार पर सजा दिलाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली के कंझावला कांड के पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।