मुख्य समाचार
नहर की पटरी पर किसान ने अवैध रूप से लगाया पंप सेट , मना करने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने लगाया अभद्रता का आरोप ।
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेस ब्रांच बड़ी नहर ग्राम हसपुरा से नगला महोली के लिए जाने वाली माइनर पर किसान द्वारा अवैध रूप से पंपसेट लगाकर सिंचाई करने मना करने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अभद्रता को झगड़ा करने के मामले में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने थाना सीकरी में किसान के खिलाफ तहरीर दी है सिंचाई विभाग के सींच पाल लोकेंद्र सिंह ने थाना सीकरी में थाना क्षेत्र के गांव नगला मंगोली निवासी किसान ब्रजकिशोर के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उक्त किसान ने नहर की पटरी पर पंपसेट लगाकर अवैध रूप से सिंचाई कर रहा था, जबकि नहर की पटरी पर इंजन लगाकर सिंचाई करना गेर कानूनी है , आरोप है कि किसान से जब मना किया तो किसान ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और पंपसेट को नहीं हटाया , सिंचाई विभाग के जिलेदार ने किसान के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है । सिंचाई विभाग के जिलेदार बलवीर सिंह सोलंकी ने बताया अभद्रता करने वाली ग्रामीण के खिलाफ कार्यवाही को पुलिस तहरीर दी गई है
