ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मध्यान्ह भोजन बनाया जाएगा और स्वादिष्ट व पौष्टिक

भोपाल । बच्चों को सेहतमंद बनाने के लिए सरकार ने नया फॉर्मूला अपनाने जा रही है जिसके तहत अब बच्चों को मध्यान्ह भोजन में स्वादिष्ट के साथ ही पौष्टिक भोजन भी परोसा जाएगा जिसमें बच्चों को खाने में ज्वार की रोटी बाजरा रागी की रोटी खिलाई जाएगी ताकि एक तरफ भोजन में मोटे अनाज को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी तरफ बच्चों को पौष्टिकता मिलेगी। अगर आपके बच्चे सरकारी स्कूल या आंगनवाड़ी में नहीं जाते हैं तो आप भी अपने बच्चों को कभी-कभी घर में ज्वार बाजारा और रागी की रोटियां खिलाएं इससे उन्हें भी सभी प्रकार की रोटियां खाने की आदत होगी और उनकी सेहत भी बनी रहेगी। सरकार का ये फॉर्मूला कुपोषण दूर करने में भी फायदेमंद रहेगा।

अभी आंगनवाड़ी-स्कूलों में नाश्ते में दलिया पुलाव मीठी लाप्सी तो खाने में दाल-चावल रोटी-सब्जी सहित अन्य भोजन मैन्यू अनुसार परोसा जाता है। रिसर्च के अनुसार मोटा अनाज पोषक तत्वों का भंडार है। कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में यह कारगर होगा। मोटा अनाज भारत का पारंपरिक भोजन है। इसके वैश्विक उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 15 से 20 प्रतिशत ही है एशिया में सबसे ज्यादा देश में इसकी खेती होती है।
बाजार में बढ़ रही मांग

संयुक्त संचालक कृषि आलोक मीणा ने बताया सरकार स्तर पर मोटे अनाज को बढ़ावा मिलने से निश्चित ही रकबा व उत्पादन बढ़ेगा। मोटा अनाज पोषक तत्वों का भंडार है। कृषि विभाग भी किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। सहायक संचालक विजय जाट ने बताया कि गेहूं धान की तुलना में मोटे अनाजों में सिंचाई कम लगती है। प्रदेश में मोटे अनाज की उपयोगिता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन गेहूं मक्का चावल की तुलना में इसकी उपलब्धता भी बड़ा मुद्दा है। कुल खाद्यान्न की तुलना में मोटा अनाज 10 फीसदी से भी कम है। हालांकि ज्वार बाजरा रागी के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है। ज्वार की एमएसपी 2022 में 2970 रुपए प्रति क्विंटल है जो गत वर्षों पहले 1700 रुपए प्रति क्विंटल थी। इस साल बाजरे का भाव 2340 रुपए क्विंटल तक है। जो गत वर्षों पहले 1425 रुपए प्रति क्विंटल ही था। रागी भी 3578 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। समर्थन मूल्य बढऩे से इनका उत्पादन बढऩे लगा है। आज करीब 38 लाख हैक्टेयर में मोटे अनाज की बुआई हो रही है व उत्पादन 18 मिलियन टन से अधिक है जो विगत वर्षों की तुलना में 10 मिलियन टन अधिक है।

Related Articles

Back to top button