मध्यप्रदेश
राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा, सनायरा और अलिसा को दिलाई जैकेट

आगर मालवा: गत सप्ताह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिले निकली। यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन का भी उत्साह देखने लायक था। राहुल गांधी की यात्रा जिले में 3 दिन रही। पहला दिन महिलाओं को समर्पित किया। दूसरे व तीसरे दिन अनेक नेता कार्यकर्ताओं के साथ आमजन राहुल से मिले। इसी भीड़ सुसनेर विधानसभा के देहरिया गांव में रहने वाली दो छोटी बच्ची सनायरा और अलिसा राहुल से मिली। बच्चियां ठंड में कांप रही थी। राहुल गांधी ने बच्चियों को जैकेट दिलाने का वादा किया। राहुल ने इसकी चर्चा स्थानीय नेता से की और जैसे ही मध्यप्रदेश से यात्रा की विदाई हुई स्थानीय नेता राहुल के बताए वादे को पूरा कर दिया।