ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

महू-नसीराबाद हाइवे पर जानलेवा गड्डे, ठेकेदार बोला- भूमिपूजन के बाद ही काम शुरू करेंगे

नीमच: शहर को फोरलेन हाइवे से जोड़ने वाले महू-नसीराबाद हाइवे की हालत काफी खस्ताहाल हो चुकी है। बारिश का सीजन खत्म होने के 2 माह बाद भी यहां न तो मरम्मत शुरू हुई और न ही नवीनीकरण। जबकि पिछले माह ही करीब 3 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क के 12 किमी हिस्से पर डामरीकरण का नया टेंडर जारी कर दिया है। जिसके ठेकेदार से एग्रीमेंट भी हो गया लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। उनका कहना है कि विधायक भमिपूजन करेंगे, तब शुरू होगा। ऐसे में जब तक उन्हें समय नहीं मिलेगा, तब तक लोगों को इन जानलेवा गड्डों से गुजरना पड़ेगा।सड़क नवीनीकरण काम में लेट-लतीफी होने से रोजाना यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों में आक्रोश है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाला सालों पुराना महू-नसीराबाद हाइवे सबसे ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया है। पिछले कुछ माह में सड़क पर हो रहे गहरे गड्डों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। इनमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।इसके बाद भी इस सड़क की स्थिति सुधारने के लिए जिम्मेदार लेट-लतीफी कर रहे है। एक बार तो ठेकेदार ने एग्रीमेंट नहीं किया तो दोबारा टेंडर निकाला गया। इसके खुलने के बाद विभाग ने ठेकेदार से एग्रीमेंट भी कर लिया। लेकिन अब सड़क का नवीनीकरण के लिए भी भूमिपूजन की औपचारिकता करने के लिए उसे अटका दिया है। करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के भमिपूजन करने के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार से विभाग ने समय मांगा है लेकिन अभी समय तय नहीं किया गया है। इस कारण काम शुरू होने में देरी हो रही है।इधर, इन खानापूर्ति के कारण रोजाना गढ्ढों से दर्द झेल रहे लोगों काफी परेशान हो रहे है। उनका कहना है कि सड़क की हालत को देखते हुए इसका काम जल्दी शुरू होना चाहिए। काम गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए जो 2-3 साल तक चलना चाहिए। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाना चाहिए।मुख्य स्थानों पर स्पीड ब्रेकर भी बनेशहर से गुजरने वाले हाइवे की नवीनीकरण के साथ ही खतरनाक स्थानों पर संकेतक और स्पीड ब्रेकर भी बनाया जाना चाहिए। ताकि तेज रफ्तार में आने वाले वाहनों की गति धीमी हो सके। कुछ दिनों पहले शहर में इसी हाइवे पर ग्वाल टोली के यहां बस की टकर लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया था। जिसके बाद लोगों ने वहां जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद’ प्रशासन ने ताबड़तोड़ फाइबर के ब्रेकर तो बना दिए लेकिन वह भी ज्यादा दिन तक नहीं टिके। अभी वर्तमान में वे सभी जगह-जगह से टूट गए है।नहीं की जा रही मरम्मतविभाग हर बार हाइवे पर मरम्मत करने का दावा करता है लेकिन ऐसी कई जगह है जहां कोई काम नहीं हुआ है। महू रोड पर हिंगोरिया गांव से लेकर भाटखेड़ा तक सड़क की हालत ऐसी हो रही है। जहां चलना मुश्किल हो गया है। विभाग ने भले ही मरम्मत के लिए ठेका दिया होगा लेकिन उसकी मॉनिटरिंग नहीं की। यही कारण है कि सड़क पर गहरे गड्ढे आज भी नजर आ रहे हैं।PWD के SDO पंकज खराड़ी का महू-नसीराबाद हाइवे के 12 किमी हिस्से का टेंडर हो गया है। जिसके ठेकेदार से विभाग ने एग्रीमेंट भी कर लिया है। अब जल्द ही विधायक उसका भूमिपूजन कराकर काम शुरु करवा देंगे।

Related Articles

Back to top button