मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर शहडोल-रीवा स्टेट हाइवे हनुमान घाटी में एक भीषण सड़क हादसा मौत।
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र शहडोल-रीवा स्टेट हाइवे हनुमान घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक व विपरीत दिशा से आ रही पिक-अप में आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिक-अप चालक सहित खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू कर वाहन में फंसे चालक व खलासी के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दौरान स्टेट हाइवे में वाहनों का जाम लग गया। एक्सीडेंट के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
