मध्यप्रदेश
धार में बस दुर्घटना ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर बस गड्ढे में गिरी 27 यात्री घायल
धार के औद्योगिक क्षेत्र हातोद में यह हादसा हुआ है। यात्री बस राजगढ़ से देपालपुर की ओर जा रही थी, जिसे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में 27 यात्री घायल हो गए। सूचना पर 108 पीएस अमझेरा मौके पर पहुंची और घायलों को अमझेरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर सभी का उपचार किया गया। वहीं एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसको धार रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है।

में