मुख्य समाचार
मुरैना थाना सुमावली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार
मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी , अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना रायसिह नरवरिया के निर्देशन में व एसडीओपी बामौर श्रीमती दीपाली चंदोरिया के मार्गदर्शन में ईनामी फरारी आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य मे दिनांक 21.11.22 को मुखविर की सूचना पर से थाना सुमावली के अप.क्र. 130/22 धारा:- 307, 336, 323,294, 506,34 ताहि मे फरार आरोपी को पहावली तिराहा पर से गिरफ्तार किया न्यायालय जौरा पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमावली उनि. जयपाल सिह गुर्जर, सउनि. अश्चकुमार ,प्रआर. 184 राजेन्द्र सिह, आर. 1092 पुष्पेन्द्र सिह, आर. 149 रामचित्र, आर. 1109 सतेन्द्र, आर. 1026 हरेन्द्र की अहम भूमिका रही।
