होमगार्ड जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, गृह क्लेश से थी परेशान

ग्वालियर: ग्वालियर में होमगार्ड जवान की पचास वर्षीय पत्नी ने फांसी लगा ली। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के बाबूजी की बगिया रविदास पार्क के पास गुढ़ा माधौगंज की है। घटना का पता चलते ही परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के बाबूजी की बगिया रविदास पार्क के पास रहने वाले हरिसिंह रावत होमगार्ड जवान है। उनके परिवार में दो बेटे और पत्नी है। सोमवार की शाम करीब पांच हरिसिंह रावत की पत्नी सरोज ने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर उससे लटकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही परिजन सरोज को लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे, यहां पर सरोज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस जांच में आस-पास के लोगों से पता चला है कि सरोज काफी समय से गृह कलेश से परेशान थी और संभवत इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है।पीएम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाईमाधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि एक पचास वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। जांच के बाद मर्ग कायम कर मृतका का शव पीएम हाउस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।