स्कूली छात्रों से ओवरलोड ऑटो के एक्सीडेंट के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग

दमोह: दमोह में मंगलवार सुबह परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ओवरलोड ऑटो चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। चेकिंग के दौरान ऐसे ऑटो पकड़े गए जिनके पास एक भी दस्तावेज नहीं था।RTO ने इन सभी पर चालानी कार्रवाई कर मामले न्यायालय में भेज दिए है। आपको याद होगा कि 1 दिन पहले सोमवार दोपहर शहर के गुरुनानक स्कूल से ऑटो में सवार करीब 1 दर्जन बच्चे हादसे का शिकार हो गए थे। जिसमें ऑटो पलटने से सभी बच्चों को चोटे आई थी। एक बच्चे को अधिक चोट आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।RTO क्षितिज सोनी ने बताया कि क्षमता से अधिक बच्चों को ऑटो में बिठाकर परिवहन करने वाले ऑटो चालकों के पास दस्तावेजों का अभाव रहता है। पहले भी कई बार चेकिंग के दौरान यह बात सामने आई है। ऑटो चालकों की लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार सुबह शहर के अलग-अलग हिस्सों में ऑटो चेकिंग की और दस्तावेज मांगे गए। उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ऐसे कई ऑटो चालक मिले है। सभी के प्रकरण न्यालय भेजे जाएंगे और इनका जुर्माना न्यायालय तय करेगा।