ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

बुलडोजर का विरोध, खुद निर्माण तोड़ने के लिए दी 2 दिन की मोहलत

ग्वालियर: किलागेट से सेवा नगर पुलिया के बीच रोड चौड़ी करने में बाधक बन रहीं 151 संपत्तियों को तोड़ने के लिए शनिवार को प्रशासन का अमला पूरी तैयारी से पहुंचाकिलागेट से सेवा नगर पुलिया के बीच रोड चौड़ी करने में बाधक बन रहीं 151 संपत्तियों को तोड़ने के लिए शनिवार को प्रशासन का अमला पूरी तैयारी से पहुंचा, लेकिल कार्रवाई शुरू होने से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कार्रवाई शुरू होते ही आप और कांग्रेस कार्यकर्ता थ्रीडी मशीन के आगे बैठ गए।पुलिस ने 45 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर डीआरपी लाइन भेजा। इस दौरान लोगों ने आग्रह किया कि वे अपने निर्माण खुद ही हटा लेंगे। इस पर एसडीएम प्रदीप तोमर और निगम के अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद दो दिन की मोहलत दे दी। आज की कार्रवाई के दौरान कुल 28 संपत्तियों को तोड़ा गया। इसमें चबूतरे, बाउंड्रीवॉल और छज्जे शामिल हैं।लोग बोले- विकास जरूरी, रोजगार भी तो देंक्षेत्रीय दुकानदार राकेश चंद साहू ने कहा कि रोड चौड़ी करने के लिए मेरी दुकान तोड़ी गई है। शहर का विकास सबके लिए जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही रोजगार बना रहे यह भी सरकार की जिम्मेदारी है। वहीं किरन ने कहा कि मैं अपना घर चलाने के लिए गोली-बिस्कुट की दुकान चलाती हूं। हमारी संपत्ति पूरी तरह वैध है। इसके बाद भी दुकान तोड़ दी गई।कार्रवाई- 28 संपत्तियां तोड़ने के बाद अफसरों ने दी मोहलतसुबह साढ़े दस बजे पुलिस बल के साथ सेवा नगर पुलिया के पास कार्रवाई की शुरुआत हुई। यहां तीन निर्माण तोड़ने के दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थ्रीडी मशीन के आगे आकर बैठ गए। इसके साथ कार्रवाई बंद हो गई।इस पर क्षेत्र के समन्वय अधिकारी सुशील कटारे और मदाखलत उपायुक्त सतपाल चौहान ने दो अन्य थ्रीडी मशीनों के जरिए दूसरे स्थान पर तुड़ाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 28 संपत्तियों को तोड़ा गया। लोगों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि पुराने निर्माण कार्य होने के कारण थ्रीडी मशीन से नुकसान ज्यादा होगा। ऐसे में वे सिर्फ दो दिन की मोहलत और दे दें। इस पर एसडीएम और अपर आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लोगों को समय दिया।विरोध- पहले आप फिर कांग्रेस नेताओं ने रोकीं थ्रीडी मशीनेंकार्रवाई की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक दलों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के रोहित गुप्ता, रुचि राय गुप्ता, बांकेविहारी जोशी व सतीश राय आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ता थ्रीडी मशीनों पर चढ़ गए। उनका कहना था कि भाजपा की प्रदेश सरकार और कांग्रेस की नगर निगम दोनों मिलकर लोगों का दमन कर रहे हैं। पुलिस ने जब तक उनकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की शुरुआत कराई।तब तक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थ्रीडी मशीन के आगे बैठ गए। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही विधायक डॉ. सतीश सिकरवार मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर सुनील शर्मा भी पुलिस वाहन से उतर आए। विधायक ने प्रशासन से बात कर लोगों को मोहलत देने को कहा।

Related Articles

Back to top button