मध्यप्रदेश
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया, जिला अस्पताल में भर्ती

दमोह: दमोह जिले के नोहटा के पास व्यारमा नदी में 70 साल की बुजुर्ग महिला ने छलांग लगा दी। जिसे वहां आस-पास मौजूद लोगों ने कूदते हुए देख लिया। लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पानी से बाहर निकाला। घटना रविवार सुबह 11 बजे के करीब की है। महिला को नोहटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।फिलहाल महिला बेहोशी की हालत में है और उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। नोहटा थाना में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सोनी ने बताया कि डायल हंड्रेड से खबर मिली थी वह तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लेकर आए। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस उसके परिजनों को तलाश करने का प्रयास कर रही है।