फोल्हड़ीवाल ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर आज लोग देंगे धरना, नहीं फेंकने देंगे कूड़ा

जालंधर: फोल्हड़वाल ट्रिटमैंट प्लांट के बाहर विरोध जताते लोगजालंधर शहर में कुछ दिन शांत रहने के बाद कूड़े डंप को लेकर राजनीति फिर से गरमाने लगी है। फोल्हड़ीवाल ट्रिटमैंट प्लांट के गेट पर आज लोग धरना लगाएंगे। लोग ट्रिटमैंट प्लांट में रेहड़ियों के माध्यम से लाया गया कूड़ा वहां पर डंप नहीं होने देंगे। लोगों का कहना है कि पहले ही ट्रिटमैंट प्लांट के कारण लोगों को परेशानी है और अब नगर निगम यहां पर कूड़े का डंप बनाकर लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी करने जा रहा है।लोगों का कहना है कि यहां पर ट्रिटमैंट प्लांट है तो इसे सिर्फ वही रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि इलस ट्रिटमैंट प्लांट को भी नगर निगम ढंग से नहीं चला पा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही हैं। कैंट, मॉडल टाउन इत्यादि का कूड़ा अब यहां पर डंप कर देने से लोग बदबू से बीमार पड़ जाएंगे और उनका घरों में रहना मुहाल हो जाएगा।पिछले कल फोल्हड़ीवाल ट्रिटमेंट प्लांट के गेट पर धरने को लेकर इलाके के लोगों की मीटिंग भी हई थी जिसमें अजय चतरथ, करमप्रीत सिंह, भूमित सिंह, गुरजीत सिंह, कपिल शूर, डा.कुंदरा, दिनेश, नितिन इत्यादि शामिल हुए थे। सभी ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया कि फोल्हड़ीवाल ट्रिटमैंट प्लांट में कूड़ा नहीं आने दिया जाएगा। लोगों की परेशानियों को और ज्यादा नहीं बढ़ने दिया जाएगा।