प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में उतारेंगे ‘वास्तविक भारत पार्टी’ के उम्मीदवार

उमरिया: उमरिया जिले में पहुंचे पूर्व आईएएस डॉ.वरदमूर्ति मिश्रा ने प्रदेश के विकास को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरे मोर्चे की आवश्यकता है। वे तैयारी में जुट गए। प्रदेश में सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है। शिक्षित युवा बेरोजगार काम न मिलने से प्रताड़ित हैं। करोड़ों रुपए से प्रदेश में सरकारी अस्पताल बन रहे हैं। आधे से अधिक मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं।यह बात प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए पूर्व आईएएस डॉ.वरदमूर्ति मिश्र ने उमरिया में मंगलवार को कही। डॉ. वरद ने पिछले साल ही आईएएस से सेवानिवृत्ति ली थी। इसके बाद उन्होंने नया दल बनाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि वे 2023 के विधानसभा चुनाव में वास्तविक भारत पार्टी के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर उतारेंगे। डॉ.वरद ने आरोप लगाया कि भाजपा-कांग्रेस के राजनेता केवल मुद्दों से भटकाकर सरकार में आना चाहते हैं।