दोपहर के निकली तेज धूप, दिन और रात के पारे में गिरावट

अशोकनगर: अशोकनगर मे तीन दिन से मौसम एक जैसा बना हुआ है लेकिन अब रात से लेकर सुबह के समय हल्का कोहरा जा रहा है। जिसकी वजह से सुबह के समय लोगों को ठंड का अहसास बढ़ने लगा है।बीते तीन दिन से दिन और रात के पारे में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है बुधवार को दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, तो वही रात का पारा भी 14 डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया है।अशोकनगर मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक जिले में इसी सप्ताह में दिन और रात के पारे में गिरावट दर्ज होगा। दिन व रात के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस के करीब गिर जाएगा। जिसकी वजह से तेज ठंड पड़ेगी।जिले में बार-बार हो रहे मौसम के बदलाव के बीच एक बार फिर से मौसम की जिसे करवट लेने वाला है। इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है 5 दिन से मौसम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।दिन और रात का पारा भी एक जैसा बना हुआ है दिन और रात के पारे में इस समय 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर है जिसकी वजह से दिन की समय तिथि और रात को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है।