मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना एसपी आशुतोश बागरी की धुआंधार कार्यवाही से अपराधियो में हडकंप
मुरैना... एसपी आशुतोश बागरी की टृेलर से अपराधिक गति बिधियो में लिप्त कारोबारियो में न केवल हड़कंप मचा है बल्कि दहशत का जबरदस्त आलम है कार्य के प्रति सक्रियता के मामले में मातहत टीम भी उनका बराबर साथ देरही है मुरैना में पदार्पण होते ही अपनी धुआधार कारवाही से उन्हौने अपराध की दुनियॉ में बर्चस्व रखने बालो के चैन की नीद भी उडा दी है कोई कितना बडा आदमी क्यो न हो अगर अपराध करता है तो पुलिसिया गाज जरूर गिरती है मुरैना में पंचायत व नगरी निकाय चुनाव निश्पछ कराने में उनका चम्बल में रिकॉर्ड रहा है यह पहला अबसर है कि मतदाताओ ने कडी पुलिस सुरक्षा ब्यबस्था से मतदाताओ ने अपने मत से मतदान किया है अब लोगो को महसूस होने लगा है कि मुरैना को एक निडर व बैखौफ एसपी मिला है जिसकी उनको एक अर्से से बहुत तलाश थी रही बात स्वभाव से पूरी तरह मिलनसार, ईमानदार, निर्बल गरीब की सहायता करने बाले दवंग एसपी आशुतोष बागरी को मातहत पुलिस कर्मियो के सहयोग से आये रोज किसी न किसी संगीन मामले का सनसनीखेज खुलासा भी कर रहै है चाहे वह अंधी हत्या या नशा कारोबार, जुआ,सट्टा फरार स्थाई बारंन्टी या मैच सट्टा या नशीली दबाओ की अबैध बिक्री का अबैध गौरख धंधा व उनके आने के बाद मुरैना जिले में पहली बार आबाद जुये के अड्डे या यू कहै अबैध ठिकाने भूमिगत होते देखने को मिले खास बात तो यह रही जिले में कही भी बडी से बडी घटने बाली घटना का खुलासा चौबीस घन्टे में होना व अपराधी सलाखो के बीच उनके आने के बाद यह पहला रिकॉर्ड है ऐसी कोई भी घटना नही जो टृैस बगैर रही हो ऐसा कोई अपराध नही है कल्ली व गुढ्ढा गुर्जर गैग का सफाया उन्ही की देन है श्रेय चाहे भले ही ग्वालियर पुलिस को मिला है परन्तु मुरैना एसपी भी पीछे नही है उनकी पहाड गढ जंगल सर्चिग से गुढ्ढा गुर्जर के हौसले पस्त होगये और यहॉ से भागने को मजबूर होना पडा उसे मुरैना एसपी का इतना डर भर गया कि मुरैना में जीबित बचना संम्भव है परन्तु "जस अप जस बिधि हाथ" छोटी से छोटी बात उनके दिमाग मे हलचल पैदा करती रहती है अभी उनका एक ही फंन्डा है कि सर्दी आगई अपराध बढने के चॉन्स ज्यादा है सभी प्रभारियो को कडे आदेश के साथ कहा है कि शहर से गॉव तक पैटृौलिग रोज करे बिना यूनीफॉर्म में न रहै सीएम हैल्पलाइन शिकायते व राजस्व मामलो पर बिशेष ध्यान दे व रोड के किनारे रखी बाजरे की करब जो कि किसान भाइयो की मानसिक पर निरभर है बिना सोचे समझे रोड के किनारे लगा देते है जिनसे आये दिन मौते होरही है मुरैना एसपी के फरमान से पुलिस किसानो को समझाइस देकर करब को हटवा रही है कितना सराहनीय योगदान है मुरैना पुलिस का फिर भी बडे दुर्भाग्य की बात है शर्मनाक बात है कि अपना उल्टा सीधा न करने पर लालची स्वार्थी जो राजनीत के चेहरे की आड में अपना उल्टा सीधा न करने पर सीएम के सामने कलैक्टर तो हट गया एसपी और है ऐसा बोलने को झूठी बाते बोलते धिक्कार है ऐसे लोगो को जो जनता की सुरक्षा की नही अपने अबैध कार्यो में सक्षम न होने पर झूठी शिकायते करते मुरैना की जनता अब उन्है अच्छी तरह पहचान गई है अब आगे दो दो हाथ होजायेगे बुरे का परिणाम बडे बडे धुरंन्धरो को पटखनी देगा यह हम नही मुरैना की जनता कह रही है मुरैना एसपी आसुतोष बागरी को मुरैना की जनता की और से एकबार पुन: धन्यबाद हम मुरैना जिले की जनता को उनसे और अच्छे परिणामो की आशा है जिसके परिणाम बहुत अच्छे रहैगे...
