मध्यप्रदेशश्योपुर
श्योपुर मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
श्योपुर। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विगत दिवस माधव मंडल मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ।जब पत्रकारों के प्रमुख संगठन मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव संतोष गुप्ता, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव अंजुम मनोहर, ब्लॉक अध्यक्ष अजय तोमर सहित प्रदेश व संभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं नारद जी के चल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई व मंच का संचालन अंजुम मनोहर ने किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवनियुक्त कार्यकारिणी की जिला अध्यक्ष रवीना शर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बारी बारी से शपथ ग्रहण करवाई।जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संगठन हमेशा से पत्रकारों के हितों में कार्य करता आ रहा है और हम सभी पत्रकार निष्पक्ष एवं निर्भीकता के साथ कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी आने पर संगठन प्रत्येक पत्रकार के साथ खड़ा हुआ है और हर संभव मदद करेगा इसी के साथ प्रदेश महासचिव सत्येंद्र शर्मा रवीना शर्मा आदि ने भी सभी को संबोधित किया। अंत मे सभी अतिथियों को जिलाध्यक्ष रवीना शर्मा द्वारा शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।श्योपुर जिले की कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रवीना शर्मा उपाध्यक्ष विनोद पाठक गणेश पारीक,सत्यनारायण गोयल, पीयूष गर्ग, कोषाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास, महासचिव बनवारी लाल सोनी (बंटी), सचिव कविता सिंह जादौन, सहसचिव मुकेश गोस्वामी, राहुल गुप्ता, कार्यालय मंत्री अनिल शिवहरे, मीडिया प्रभारी धीरज बालोठिया, प्रचार मंत्री अरविंद सिंह, विजयपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप कुशवाह, वीरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश तिवारी सदस्य देशराज सिंह, अफसार अहमद, इरसाद पठान (लड्डन) नियुक्त हुए जिन्हें सभी पत्रकारो और इष्टमित्रों ने बधाई दी।
