मध्यप्रदेश
श्योपुर जिला अस्पताल में बाथरूम में गिरने से प्रसुता की मौत
श्योपुर खुशियों के बीच पसरा मातम, लापरवाही ने ली प्रसूता की जान, बाथरूम में फिसलकर मौत हो गई है मौत जहां घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने भी प्रबंधन पर सवाल खड़े किे हैं. जबकि सिविल सर्जन ने बताया कि महिला की गिरने से नहीं बल्कि दूसरे वजह से मौत हुई है. महिला को हार्ड की समस्या थी और इस तरह की महिलाओं के लिए मेटरनिटी वार्ड के पास अलग से 8 बेड वाला आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है। लेकिन उस पर अस्पताल प्रबंधन ताला लगा रखा है। अब जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गया। वहीं मौके पर पहुंचे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जाट ने कहा कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। महिला गंभीर रूप से बीमार थी। अस्पताल में ऐसी महिलाओं के लिए बनाए गए आईसीयू को अस्पताल प्रबंधन ने बंद करवा रखा है। यह घोर लापरवाही है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिएं
